भूतिया डॉल: गिफ्ट में मिली नार्मल डॉल रात में करती थी सबको परेशान, जानिए पूरा मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्में देखना ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं होती हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ डरावनी फिल्में या किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है जैसा आप पढ़ रहे हैं या देख रहें है ठीक वैसी ही भूतिया चीजें आपकी असल जिंदगी में होने लगे तब क्या होगा? तो आइए ऐसी ही एक रोगंटे खड़े हो जाने वाली रियल घटना के बारें में आपको बताते हैं। हॉरर फिल्मों के शौकीन लोगों ने हॉलीवुड की द कान्जरिंग और ऐनाबेले फिल्मों को देखा है। इन फिल्मों में एक भूतिया गुड़िया कॉमन होती है। इसी गुड़िया के कारण घर में डरावनी चीजें होने लगती है। ऐसा ही कुछ हुआ स्कॉटलैंड की महिला यवोन हाइड्स के घर में, जो स्कॉटिश घोस्ट कंपनी में काम करती है।
उपहार में मिली डरावनी गुड़िया
यवोन हाइड्स के मुताबिक, कंपनी के घोस्ट हंटिंग ग्रुप ने उन्हें एक गुड़िया गिफ्ट में किया था। देखने में वह गुड़िया एक नॉर्मल डॉल जैसी दिख रही थी। लेकिन जब से वह गुड़िया घर में आई तब से उन्होंने अपने घर में भूतिया चीजें होने का आभास किया। लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि उनका पालतू कुत्ता गुड़िया को देख कर भौंकना शुरू कर देता था। इसी बीच हाइड्स ने एक दिन गुड़िया को पलक झपकते हुए देखा। इसके बाद वो काफी डर गई।
रात में करनामें दिखाती है गुड़िया
हाइड्स से काफी लोगों ने कहा गिफ्ट में मिली हुई गुड़िया को गैराज में रख दें, लेकिन उन्होंने इस बात को नजर अदांज कर दिया। थोड़े दिनों बाद गुड़िया दिन में आम डॉल्स की तरह रहती और रात होते ही वह चलने लगती थी। इसके अलावा महिला को अपने घर में रात को कुछ गिरने या भारी समान के खिसकने की आवाज सुनाई देने लगी। कभी-कभी घर में गूंजने की आवाज आती और जोर-जोर से कुत्तें का भौकना शुरू हो जाता। एक रात यवोन हाइड्स को घर के बरामदे से भारी चीजों की भिड़ने और खिसकने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उन्होंने इस बारें में अपने घर में पूछा तो उन्हें इस बारें में कुछ पता नहीं था। इन घटनाओं को देखते हुए महिला ने गुड़िया को शिफ्ट कर दिया। इसके साथ ही महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर इस घटना को सभी को दिखाया, जिस पर लोगों ने अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दी।
Created On :   26 Oct 2023 6:32 PM IST